Thursday 2 September, 2010

भयो नन्द लाल : निर्भय जैन


माचो गोकुल में है त्यौहार, भयो नन्द लाल
खुशिया छाई है अपरम्पार, भयो नन्द लाल

मात यशोदा का है दुलारा,
सबकी आँखों का है तारा
अपनों गोविन्द मदन गोपाल
......... भयो नन्द लाल

मात यशोदा झूम रही है
कृष्णा को वो चूम रही है
झूले पलना मदन गोपाल
......... भयो नन्द लाल

देख के उसकी भोली सुरतिया
बोल रही है सारी सखिया
कितनो सुंदर है मदन गोपाल
......... भयो नन्द लाल

!! कृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को शुभकामनायें !!

जनोक्ति : निर्भय जैन

11 comments:

Udan Tashtari said...

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

Akshitaa (Pakhi) said...

कृष्ण-जन्माष्टमी पर सुन्दर प्रस्तुति...ढेर सारी बधाइयाँ !!
________________________
'पाखी की दुनिया' में आज आज माख्नन चोर श्री कृष्ण आयेंगें...

P.N. Subramanian said...

सुन्दर प्रस्तुति. श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनांए

Akanksha Yadav said...

श्री कृष्ण-जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें.

arvind said...

bahut badhiya post.
श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की हार्दिक शुभकामनांए.

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत अच्छा। आपको बहुत शुभकामनायें।

मनोज कुमार said...

आज के दिन की बेहतरीन प्रस्तुति।
आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को श्री कृष्ण जन्म की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई और शुभकामनाएँ!
--
बाल चर्चा मंच पर भी आपकी चर्चा है!
--
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/09/14.html

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई और शुभकामनाएँ!
--
बाल चर्चा मंच पर भी आपकी चर्चा है!
--
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/09/14.html

कविता रावत said...

सुन्दर प्रस्तुति.
हार्दिक शुभकामनांए

Unknown said...

भगवान कृष्ण का समूचा जीवन ही प्रेरणादायी है...सुन्दर पोस्ट की बधाई.