Monday 5 September, 2011

शिक्षक दिवस पर हार्दिक बधाइयाँ


आज डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म-दिवस है. इस तिथि को शिक्षक-दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !!

13 comments:

Sunil Kumar said...

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ
औरशुभकामनायें !!

प्रवीण पाण्डेय said...

आप सबको भी शुभकामनायें।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

अध्यापकदिन पर सभी, गुरुवर करें विचार।
बन्द करें अपने यहाँ, ट्यूशन का व्यापार।।

छात्र और शिक्षक अगर, सुधर जाएँगे आज।
तो फिर से हो जाएगा, उन्नत देश-समाज।।
--
शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए आपको शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ!

कविता रावत said...

आपको भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

Kailash Sharma said...

आप सबको भी हार्दिक शुभकामनायें !

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

आपको भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

------
नमक इश्‍क का हो या..
पैसे बरसाने वाला भूत...

Akshitaa (Pakhi) said...

Happy Teachers Day !!

Unknown said...

आपको भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

Unknown said...

आपको भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।

Shahroz said...

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयाँ
औरशुभकामनायें !!

रुनझुन said...

Happy Teachers Day!!!

रेखा said...

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई ...

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

इस शमा को जलाए रखें।

------
कब तक ढ़ोना है मम्‍मी, यह बस्‍ते का भार?
आओ लल्‍लू, आओ पलल्‍लू, सुनलो नई कहानी।