Friday 25 March, 2011

सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ...


जन्मदिन है पाखी का
खूब करो धमाल
जमके आज खाओ सब
हो जाओ लाल-लाल।

सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ
मस्ती करो, मौज मनाओ
पाखी, तन्वी, कुहू, ख़ुशी
सब मिलकर बैलून फुलाओ।

आईसक्रीम और केक खाओ
कोई भी न मुँह फुलाओ
कितना प्यारा बर्थ-डे केक
सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ।


8 comments:

Unknown said...

जन्मदिन है पाखी का
खूब करो धमाल
जमके आज खाओ सब
हो जाओ लाल-लाल।

....बेहतरीन गीत...बधाई.

Unknown said...

पाखी को जन्मदिन की असीम बधाइयाँ.

Udan Tashtari said...

पाखी को जन्मदिन की बहुत बधाइयाँ एवं अनेक शुभकामनाएँ. ढेर आशीष.

प्रवीण पाण्डेय said...

पाखी को बहुत बहुत बधाईयाँ।

हरीश सिंह said...

आपके ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा , आप हमारे ब्लॉग पर भी आयें. यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे ....
भारतीय ब्लॉग लेखक मंच
डंके की चोट पर

Patali-The-Village said...

पाखी को जन्मदिन की असीम बधाइयाँ|

Akshitaa (Pakhi) said...

मेरे जन्मदिन पर आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत सारा प्यार और आभार !!

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

हम देर से पहुंचे लड्डू केक न खा सके न खिला से हमारी ओर से पाखी को जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये
आकांक्षा जी बच्चों की इस दुनिया में आ कर बहुत अच्छा लगा
पाखी परियों चिड़ियों जैसी
उड़ उड़ मौज मनाये
कूक कूक कर कोयल जैसी
दुनिया का मन मोहे
यही आकांक्षा देश की बेटी
उच्च शिखर तक जाय

सुरेन्द्र शुक्ल भ्रमर ५
भ्रमर का दर्द और दर्पण