Sunday 18 December, 2011

विश्व की सबसे छोटे कद की महिला : ज्योति

इनसे मिलिए..ये हैं ज्योति. यह भारतीय किशोरी अब विश्व की सबसे छोटे कद की महिला बन गई है। हिवरी नगर निवासी ज्योति ने विश्व की सबसे सबसे छोटे कद की महिला होने का खिताब हासिल किया है। ज्योति की लंबाई केवल 62 . 8 सेंटीमीटर या तकरीबन दो फुट एक इंच लंबी है। ज्योति की उम्र 18 साल हो गई है।


ज्योति ने अमेरिका की ब्रिजेट जार्डन का इस साल की शुरूआत में बना रिकार्ड तोडा। दो साल पहले भी ज्योति ने इस खिताब के लिए दावा किया था लेकिन उस समय वह 16 वर्ष की थी इसलिए उसे यह खिताब नहीं दिया गया। अब 18 साल की होने पर ज्योति को इस खिताब से नवाजा गया है।