देखो जन्म-दिन है आया
बच्चों करो खूब धमाल
जमके खूब खाओ सब
हो जाओ लाल-लाल।
सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ
मस्ती करो, मौज मनाओ
बंटी, बबली, पाखी, बेबी
सब मिलकर बैलून फुलाओ।
आईसक्रीम और केक खाओ
कोई भी न मुँह फुलाओ
कितना प्यारा बर्थ-डे केक
सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ।
(आज कृष्ण कुमार जी का हैपी बर्थ-डे है, यहाँ प्रदर्शित चित्र उनके बचपन की है. यह बाल-गीत उन्हें समर्पित)
36 comments:
ये लो...भाई जी तो बचपन से ही क्यूट थे...अभी भी आज काजल का ठेउना लगा देना...:) किसी का नजर न लगे...
जन्म दिन की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाओं के साथ दो ठो टॉफी. :) (फोटो देखकर)
बचपन की फोटू देखकर लग तो रहा है कि बड़े होकर ब्लॉगर बनना है। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
:)
जन्मदिन की बधाई .....
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. आप सदैव खुश रहें...
बाल-गीत तो बहुत प्यारा है...बधाई.
आकांक्षा जी को बाल-गीत की शानदार और सुन्दर प्रस्तुति के लिए साधुवाद. के.के. जी को जन्मदिन की शुभकामनायें.
के.के. जी की बचपन वाली फोटो तो वाकई बाल-गोपाल वाली लग रही है. समीर जी ने ठीक ही कहा की धिठौना लगा लें..
आईसक्रीम और केक खाओ
कोई भी न मुँह फुलाओ
कितना प्यारा बर्थ-डे केक
सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ।
...Happy Birthday to KK Sir.
Happy Birthday to KK Ji.
many many happy returns of the day
Aise likhate rahiye & aage badate rahiye. Bal-Geet to lajvab hai aur Pic. cute...Congts.
आईसक्रीम और केक खाओ
कोई भी न मुँह फुलाओ
मुझे नहीं मिलेगी तो मैं मुंह फुलाऊंगा.
हम भी हैपी बर्थ-डे गाने आ गए. बहुत मासूम गीत..बधाई.
के.के. सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें. आपके चरण शिखर की ओर नित अग्रसर हों. आपकी बचपन की फोटो देखकर अच्छा लगा.
Happy b. day to KK Ji...
सब हैप्पी बर्थ-डे गाओ
मस्ती करो, मौज मनाओ
बंटी, बबली, पाखी, बेबी
सब मिलकर बैलून फुलाओ।
..Ham bhi fulayenge..sundar geet.
आप जिओ हज़ारों साल,
साल के दिन हों पचास हज़ार
ये दिन आये बारम्बार,
आये आपके जीवन में बहार !
सक्रिय ब्लागर और हिन्दी साहित्य के चमकते सितारे कृष्ण कुमार यादव जी को जन्म-दिवस की ढेरों बधाइयाँ.
बहुत प्यारा-न्यारा बाल गीत..मन प्रसन्न हो गया पढ़कर.
@ Samir Ji,
आज ही काजल का ठेउना लगवा लेता हूँ. बड़ों की बात वैसे भी नहीं टालते हैं. आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ.
@ प्रवीन पाण्डेय जी,
हा..हा..हा..तब तो ब्लॉग का अता-पता भी नहीं था.
@ Ratnesh ji,
आपकी बात सर-माथे.
@ Shyama ji,
मुंह मत फुलाइए भाई, आपको केक जरुर मिलेगा.
जन्म-दिन की शुभकामनाओं के लिए आभार. आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. जिन्दगी का हर लम्हा हसीन और खुशनुमा हों .यही दुआएं है हमारी .
Sundar kavita..mera cake kahan hai.
देखो जन्म-दिन है आया
बच्चों करो खूब धमाल
जमके खूब खाओ सब
हो जाओ लाल-लाल।
...हो गए जी लाल-लाल.
वर्तमान समाज में दूरदर्शनी संस्कृति के चलते पठन-पाठन से दूर मात्र येनकेन धनोपार्जन जहाँ लोगों का मुख्य उद्देश्य बन चुका है, वहाँ कृष्ण कुमार यादव जैसे युवा प्रशासक अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को ज्योतिपुंज की तरह राह दिखा रहे हैं. ऐसे में वाकई वे बधाई के पात्र हैं. कृष्ण कुमार यादव जी को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
बाल-गीत की सराहना के लिए आप सभी का आभार.
हम कृष्णकुमार जी के स्वस्थ, दीर्घायु, समृद्ध एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हैं और जन्म-दिन की ढेरों शुभकामनायें देते हैं !!
ममा का प्यारा गीत और पापा को बर्थ-डे की बधाई....मैं तो सारा केक खा गई.
जन्मदिन पर पापा को
मैंने भी दी खूब बधाई
सबसे अच्छे मेरे पापा
खुशियों की बारात आई।
...पापा को बर्थ-डे पर ढेर सारा प्यार, हग और किस.
Beautiful Song...Congts.
श्री के.के. यादव सर की रचनाएँ अक्सर पत्र-पत्रिकाओं और अंतर्जाल पर पढता रहता हूँ, आप एक विद्वान और यशस्वी रचनाकार है. प्रभु आपको ऊंचाई दे. जन्म दिन की कोटिश: शुभकामनायें.
बचपन में भी आप बेहद ख़ूबसूरत थे..तब का फोटो सहेज कर रखा हुआ है..पाखी आपकी कॉपी लगती है..और इस पर आकांक्षा जी की प्यारी सी कविता..सोने पर सुहागा.....हमारे पूरे परिवार की ओर से आपको .....जन्मदिन पर ढेरों बधाइयाँ..आपको सबका मिले प्यार, घर में हो खुशियों की बौछार / दुनिया में फैले यश अपरम्पार,हर पल लगे त्यौहार, .....
जन्मदिन की बधाई।
जन्मदिन की बधाई
आपकी टिपण्णी के लिए आपका आभार ...अच्छी कविता हैं...बहुत अच्छी .
bachpan yaad aa gya..
Post a Comment