गुलाब की प्यारी खुशबू
ने ऐसा रंग जमाया
फूलों में बन सर्वोत्तम
फूलों का राजा कहलाया।
सफेद,गुलाबी,पीले,लाल
हर रंग में ये आए
एक बार जो देखे इनको
मन ही मन हर्षाये।
कांटों में गुलाब पलता है
कष्टों में गुलाब चलता है
बच्चों अपनाओं इस गुण को
जीवन इसी तरह चलता है।
ने ऐसा रंग जमाया
फूलों में बन सर्वोत्तम
फूलों का राजा कहलाया।
सफेद,गुलाबी,पीले,लाल
हर रंग में ये आए
एक बार जो देखे इनको
मन ही मन हर्षाये।
कांटों में गुलाब पलता है
कष्टों में गुलाब चलता है
बच्चों अपनाओं इस गुण को
जीवन इसी तरह चलता है।
13 comments:
सुंदर सन्देश देती बढ़िया प्रस्तुती.
गुलाब के रंगों सा आपका जीवन उपवन महके।
पाखी का जीवन भी गुलाब जैसी खुश्बू बिखेरे। बहुत अच्छी लगी कविता। बधाई।
अच्छी सीख देती रचना।
बहुत ही सुन्दर।
गुलाब की प्यारी खुशबू
ने ऐसा रंग जमाया
फूलों में बन सर्वोत्तम
फूलों का राजा कहलाया।
अच्छी सीख देती रचना।
गुलाब की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता है,
उसमें सौंदर्य और सुगंध दोनों का होना!
सुंदर सन्देश देती बढ़िया प्रस्तुती| धन्यवाद|
खूबसूरत कविता..सुन्दर सन्देश..के.के. जी को बधाई.
यह गुलाब तो वाकई सुन्दर है, पर पाखी से ज्यादा नहीं.
सुन्दर सन्देश देती बहुत ख़ूबसूरत कविता...
कृष्ण कुमार सर जी की रचनाएँ अक्सर पढ़ते रहते हैं. वाकई वे एक प्रतिभाशाली रचनाकार हैं. इस सुन्दर कविता के लिए हार्दिक बधाइयाँ.
पाखी का चित्र गुलाब के साथ...लाजवाब.
Post a Comment